जरुरी जानकारी | आनंद राठी वेल्थ का तीसरी तिमाही का मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर 77 करोड़ रुपये पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर 77.3 करोड़ रुपये रहा है।

नयी दिल्ली, 13 जनवरी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 33 प्रतिशत बढ़कर 77.3 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

एक बयान में, कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल राजस्व 244.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 187.3 करोड़ रुपये से 30 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर आवंटित करने का निर्णय लिया है। यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

वित्त वर्ष 2024-25 की नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) की अवधि के दौरान, कंपनी का कुल राजस्व 739 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत बढ़कर 227 करोड़ रुपये हो गया।

आनंद राठी वेल्थ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश रावल ने कहा, ‘‘भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है, जो आय के बढ़ते स्तर और वित्तीयकरण में वृद्धि से प्रेरित है। यह बदलाव अभूतपूर्व वित्तीय गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है और धन प्रबंधन उद्योग को असाधारण रूप से मजबूत स्थिति में ला रहा है। हमारा मानना ​​है कि हमारे व्यवसाय में 20-25 प्रतिशत की अंतर्निहित वृद्धि क्षमता है, जिसे हम कई वर्षों तक बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।’’

कंपनी ने पिछले एक साल के दौरान 1,785 नए ग्राहक परिवारों को शामिल किया, जिससे उसका कुल ग्राहक आधार 11,426 तक पहुंच गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\