Amitabh Bachchan ने भारत के ऑस्कर जीतने पर कहा, ‘‘विदेश में भारत का झंडा गाड़ दिया’’

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर मंगलवार को खुशी जाहिर की. बच्चन (80) ने ट्वीट किया, ‘‘ हम जीत गए. हमने दो पुरस्कार जीते.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 14 मार्च : मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर मंगलवार को खुशी जाहिर की. बच्चन (80) ने ट्वीट किया, ‘‘ हम जीत गए. हमने दो पुरस्कार जीते. हम देश और लोगों के लिए जीते. भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में. ऑस्कर 95. ’’

निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है. यह भी पढ़ें : Parineeti Chopra ने सेक्सी ब्रालेट पहनकर कराया बोल्ड फोटोशूट, Dabboo Ratnani ने शेयर किया Hot Video

‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’. वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता.

Share Now

\