देश की खबरें | छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से मुलाकात करेंगे अमित शाह
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर से तीन दिन के लिए छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे और इस दौरान वह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वह आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर से तीन दिन के लिए छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे और इस दौरान वह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वह आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यहां शाह से मुलाकात की और उन्हें बताया कि राज्य के बस्तर और कोंडागांव जिले (जो कभी नक्सलवाद से प्रभावित थे) अब पूरी तरह से नक्सलियों से मुक्त हो गए हैं तथा अन्य क्षेत्रों से भी नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान जारी हैं।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री 14 से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि शाह रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिंडेंट्स कलर अवार्ड' भी प्रदान करेंगे। वह जगदलपुर जाकर आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों, स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों से बातचीत करेंगे।
वह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे और जगदलपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा वह वामपंथी उग्रवा पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात करेंगे।
शाह सुरक्षा शिविरों का दौरा करके विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वह वहां सुरक्षा बलों के जवानों के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे।
बुधवार की बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को नक्सल विरोधी अभियानों में राज्य की हालिया उपलब्धियों और बस्तर क्षेत्र में जारी विकास पहलों के बारे में जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से इन जिलों में माओवादी नेटवर्क और उनकी विभिन्न शाखाओं का सफाया हो गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)