देश की खबरें | अमित शाह ने बंगाल में “सरकार प्रायोजित घुसपैठ” के लिए टीएमसी सरकार पर निशाना साधा

कोलकाता, 27 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर “सरकार प्रायोजित घुसपैठ” और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया और दावा किया कि संदेशखालि में महिलाओं पर हमले तथा आरजी कर अस्पताल में एक चिकित्सक से बलात्कार-हत्या जैसे मामले इस बात का सबूत हैं कि राज्य में महिलाएं ‘‘सुरक्षित नहीं’’ हैं।

शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की और राज्य में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा।

उन्होंने “2026 के विधानसभा चुनावों में दो-तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने के लिए ठोस प्रयास का आह्वान किया और जोर देकर कहा कि भ्रष्टाचार व घुसपैठ जैसे ज्वलंत मुद्दों को हल करने का यही एकमात्र तरीका है।

शाह ने अगले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने के पार्टी के उद्देश्य को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "हमें 2026 में दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में अगली सरकार बनानी है।"

शाह ने पार्टी सदस्यों से राज्य में अपने प्रभाव को कम नहीं आंकने का आग्रह करते हुए कहा, "ममता दीदी को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें बंगाल में कुछ सीटें मिली हैं तो हम हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।"

भाजपा ने लोकसभा चुनाव में बंगाल से 30 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे 2019 की तुलना में छह कम यानी 12 सीट पर जीत मिली। पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीट हैं।

राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति चिंता जताते हुए शाह ने संदेशखालि और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हाल ही में हुई घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि ये पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के अभाव को दर्शाती हैं।

उन्होंने कहा, "बंगाल में हमारी माताएं और बहनें सुरक्षित नहीं हैं।"

उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया।

अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों और आरजी कर की घटना के बाद शाह का यह पहला बंगाल दौरा था। आरजी कर में एक महिला चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)