देश की खबरें | कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के हमले के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार साधे जा रहे निशाने के बीच, राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को लोगों को आश्वस्त किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
चंडीगढ़, 27 जून हरियाणा में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार साधे जा रहे निशाने के बीच, राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को लोगों को आश्वस्त किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), जननायक जनता पार्टी (जजपा) और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सहित विपक्षी दल राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होने को लेकर लगातार आरोप लगा रहे हैं।
जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में ‘‘पूर्णकालिक गृह मंत्री’’ होना चाहिए। राज्य में अपराध की हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा किया कि ‘‘गृह विभाग की विफलता के कारण ऐसा हो रहा है जिसका जिम्मा खुद मुख्यमंत्री के पास है।’’
हालांकि, मुख्यमंत्री सैनी ने लोगों को आश्वस्त किया कि ‘‘जब तक भाजपा की सरकार है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से इतर बृहस्पतिवार शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत में सैनी से कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के हमले के बारे में पूछा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किसी भी तरह के कठोर कदम उठाने के लिए तैयार हैं। हम कोई समझौता नहीं करेंगे। बहुत जल्द अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
दुष्यंत चौटाले के दावे कि ‘‘भाजपा के साथ गठबंधन’’ के कारण जजपा को लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा, इस पर सैनी ने कहा, ‘‘भाजपा अपने सहयोगियों का सम्मान करती है... अगर कोई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होता है तो वह खुद के कारणों से ऐसा करता है।’’
भाजपा की ओर से मार्च में मनोहर लाल की जगह नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ ही भाजपा और जजपा का गठबंधन टूट गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)