जरुरी जानकारी | अमेजन आठ से 10 करोड़ डॉलर के सौदे में एमएक्स प्लेयर की कुछ संपत्तियां खरीदेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी अमेजन ने टाइम्स इंटरनेट के वीडियो मनोरंजन मंच एमएक्स प्लेयर की कुछ परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सौदे की अनुमानित कीमत आठ से 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, सात जून अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी अमेजन ने टाइम्स इंटरनेट के वीडियो मनोरंजन मंच एमएक्स प्लेयर की कुछ परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सौदे की अनुमानित कीमत आठ से 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सिमिलरवेब से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, एमएक्स प्लेयर भारत में उपयोग के मामले में वीडियो प्लेयर और एडिटर्स ऐप श्रेणी में शीर्ष तीन में है और शीर्ष 50 एंड्रॉयड ऐप में शामिल है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘ अमेजन ने एमएक्स प्लेयर की कुछ परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसकी अनुमानित कीमत आठ से 10 करोड़ डॉलर के बीच है। इस सप्ताह की शुरुआत में इस सौदे पर हस्ताक्षर किए गए।’’

टाइम्स इंटरनेट ने 2018 में एमएक्स प्लेयर का 14 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था।

अमेजन के अधिकारियों ने इस सौदे की पुष्टि की और कहा कि एमएक्स प्लेयर से कुछ संपत्तियां खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं लेकिन लेनदेन अभी पूरा नहीं हुआ है।

अमेजन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम हमेशा नए उत्पादों व सेवाओं को पेश करने के तरीकों की तलाश में रहते हैं जो ग्राहकों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। हम भारत में अपने प्राइम वीडियो और मिनीटीवी सेवाओं पर उपलब्ध बेहतरीन स्थानीय मूल तथा विशेष सामग्री के साथ भारत का मनोरंजन जारी रखने के लिए उत्साहित हैं।’’

टाइम्स इंटरनेट को भी इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए ई-मेल भेजा गया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

सूत्रों के अनुसार, लेनदेन पूरा होने के बाद एमएक्स प्लेयर के कुछ वरिष्ठ अधिकारी अमेजन में शामिल हो जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\