जरुरी जानकारी | अमेजन ने शॉपर्स स्टॉप में अपनी समूची हिस्सेदारी 276 करोड़ रुपये में बेची
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बुधवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये खुदरा विक्रेता कंपनी शॉपर्स स्टॉप में अपनी समूची हिस्सेदारी करीब 276 करोड़ रुपये में बेच दी।
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बुधवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये खुदरा विक्रेता कंपनी शॉपर्स स्टॉप में अपनी समूची हिस्सेदारी करीब 276 करोड़ रुपये में बेच दी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अमेजन ने अपनी निवेश इकाई अमेजनडॉटकॉम एनवी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के जरिये मुंबई स्थित शॉपर्स स्टॉप में करीब 44 लाख शेयर यानी चार प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।
इन शेयरों को 627.60 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया। इस तरह लेनदेन का कुल मूल्य 275.89 करोड़ रुपये बैठता है। इस हिस्सेदारी बिक्री के साथ ही अमेजन इस खुदरा विक्रेता कंपनी से पूरी तरह अलग हो गई है।
शॉपर्स स्टॉप ने जनवरी, 2018 में अमेजन की निवेश शाखा को 179.26 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए जाने की घोषणा की थी।
शॉपर्स स्टॉप के शेयर खरीदने वाली कंपनियों में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, टाटा एमएफ और मॉर्गन स्टेनली शामिल हैं।
इस लेनदेन के बीच एनएसई पर शॉपर्स स्टॉप के शेयर 1.20 प्रतिशत बढ़कर 635.15 रुपये पर बंद हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)