Punjab Election 2022: प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- अमरिंदर सरकार दिल्ली से BJP चला रही थी, इसलिए हटाया गया

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार को इसलिए हटाना पड़ा, क्योंकि उसे दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी चला रही थी।

Punjab Election 2022: प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- अमरिंदर सरकार दिल्ली से BJP चला रही थी, इसलिए हटाया गया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credit : Twitter)

Punjab Assembly Election 2022:  कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  ने रविवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार को इसलिए हटाना पड़ा, क्योंकि उसे दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी चला रही थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर भी हमला करते हुए उसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से निकली हुई पार्टी बताया. पंजाब में 20 फरवरी को 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव से पहले यहां एक चुनावी जनसभा में उन्होंने पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी आप पर दिल्ली में कुछ भी न करने का आरोप लगाया और कहा कि उसकी सरकार वहां ‘‘नाकाम’’ रही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों को आप द्वारा प्रचारित किये जा रहे शासन के दिल्ली मॉडल से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि भाजपा भी 2014 में गुजरात मॉडल का प्रदर्शन कर केंद्र में सत्ता में आयी थी, लेकिन सच्चाई अब सभी के सामने है. उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से निकली है और उसकी विचारधारा भाजपा जैसी है।

पिछले साल सितंबर में कांग्रेस द्वारा अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाने और चरणजीत सिंह चन्नी को उनकी जगह मुख्यमंत्री बनाने के मुद्दे पर प्रियंका ने उनका (अमरिंदर सिंह का) नाम लिये बिना कहा, ‘‘यह सच है कि पांच साल तक यहां हमारी सरकार थी, यह भी सच है कि उस सरकार में कुछ खामियां थीं। यह अपने रास्ते से कहीं भटक गयी थी. यह भी पढ़े: हार की झड़ी के बीच, प्रियंका गांधी के लिए चुनौती और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उम्मीदें!

उन्होंने कहा, ‘‘उस सरकार ने पंजाब से चलना बंद कर दिया था। वह सरकार दिल्ली से चलाई जा रही थी. दिल्ली में भी उसे कांग्रेस द्वारा नहीं, बल्कि भाजपा और भाजपा-नीत सरकार द्वारा चलाया जा रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘वह छिपा गठजोड़ सामने आ गया। इसलिए हमें उस सरकार को बदलना पड़ा।’’

सिंह ने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कड़े सत्ता संघर्ष के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) बनायी.

पीएलसी, भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवायी वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है. मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘हम आपकी आवाज सुन रहे थे और हम अहसास कर रहे थे कि कुछ गलत हो रहा है। लेकिन चीजें सही की गयीं और पंजाब के लोगों को चन्नी जैसा व्यक्ति मिला जो आपके बीच के हैं, एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो गरीब परिवार से आते हैं और उन्होंने 100-150 दिनों में काफी कुछ किया है।’’

आप पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उसकी केजरीवाल के इशारे पर दिल्ली से पंजाब में शासन करने की योजना है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आप का समर्थन करने की पिछली गलती नहीं दोहराएं।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब से ही चलनी चाहिए.

यहां ‘‘नवी सोच, नवा पंजाब’’ जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चन्नी नीत कांग्रेस सरकार यदि सत्ता में लौटती है तो जरूरतमंद परिवारों को हर साल आठ मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे और इन परिवारों की महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये मिलेंगे.  कांग्रेस महासचिव ने वादा किया कि सरकारी अस्पतालों में 20 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, राज्य रोजगार गारंटी योजना के तहत हर साल 100 दिनों के रोजगार की गारंटी होगी, आंगनवाड़ी कर्मियों को हर महीने 10000 रुपये तनख्वाह मिलेगी तथा सरकारी विद्यालयों की लड़कियों को स्मार्टफोन एवं लैपटॉप दिये जाएंगे।

उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘एक और पार्टी है, जो दिल्ली से आयी है। आपको विज्ञापनों के जरिये दिल्ली मॉडल दिखाया जा रहा है और लोग आपके पास आकर दिल्ली मॉडल का प्रचार कर रहे हैं तथा दिल्ली में सरकार द्वारा किए गए कामों का प्रचार कर रहे हैं.

प्रियंका ने लोगों से कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा गुजरात मॉडल के दम पर 2014 में केंद्र में सत्ता में आयी थी। उन्होंने कहा, ‘‘बड़े-बड़े विज्ञापनों में दावा किया गया कि गुजरात में बहुत ज्यादा विकास हुआ, हर कोई अमीर बन रहा है, सब कुछ कुशल मंगल है। लेकिन क्या हुआ? वह मॉडल केवल विज्ञापनों में दिखा. उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसी सरकार आयी, जिसके कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी, किसानों को कुचला गया तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘दिल्ली की हकीकत उससे अलग नहीं है.

आप कहां से आयी, वह आरएसएस से निकली। ....दिल्ली में स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों में सुधार के नाम पर कुछ नहीं हैं। आपको बताया गया कि विद्यालयों की स्थिति बहुत सुधरी है। दिल्ली आकर हकीकत देख लीजिए, दिल्ली के लोगों से पूछिए कि वे कैसे रह रहे हैं, सभी ने ऑक्सीजन की कमी देखी, कैसे अस्पताल भर गये थे, वह (आप) सरकार विफल रही। क्या आप यहां ऐसी सरकार चाहते हैं ?’’

धूरी में, जब चन्नी से पहले बोलने के लिए मंच से सिद्धू का नाम पुकारा जा रहा था, तो अमृतसर पूर्व के विधायक (सिद्धू) ने अपनी सीट से इशारा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री को बोलने दें और वह सुनेंगे। सिद्धू ने बैठक को संबोधित नहीं किया.

मंच पर बीच में चन्नी बैठे थे, सिद्धू उनकी बायीं ओर और प्रियंका गांधी उनके दाहिनी ओर।

प्रियंका गांधी ने शाम को डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र के जीरकपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे.

बैठकों में उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अगर चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में लौटती है, तो जरूरतमंद परिवारों को हर साल आठ गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे और इन परिवारों की महिलाओं को एक महीने में 1,100 रुपये मिलेंगे

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 18 July 2025: कल देश के इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Monsoon Session 2025: विभान भवन में एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड और बीजेपी एमएलए गोपीचंद पडलकर समर्थकों में मारपीट, देखें गाली-गलौज का वीडियो

IndiGo Flight Technical Issue: एक फ्लाइट में इंजन फेलियर, तो दूसरे में टेक्निकल प्रॉब्लम; इंडिगो के दो विमान बीच रास्ते से लौटे

CM नीतीश कुमार की फ्री बिजली योजना पर विपक्ष का पलटवार, कांग्रेस नेता ने स्मार्ट मीटर को लेकर पूछे सवाल

\