देश की खबरें | अमरिंदर ने अपने समर्थकों के उत्पीड़न का लगाया आरोप
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस में अपने विरोधियों पर उनके समर्थकों को धमकाने और परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी उन्हें ऐसे “घटिया-स्तर के राजनीतिक खेल” से नहीं हरा सकते।
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस में अपने विरोधियों पर उनके समर्थकों को धमकाने और परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी उन्हें ऐसे “घटिया-स्तर के राजनीतिक खेल” से नहीं हरा सकते।
अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ टकराव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और अटकलों के मुताबिक वह विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बुधवार को अपनी पार्टी बना सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम से दोस्ती को लेकर पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं और अमरिंदर सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी।
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि क्या अरूसा आलम का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से है।
अमरिंदर सिंह ने कहा, “व्यक्तिगत हमलों से अब वे पटियाला और अन्य जगहों पर मेरे समर्थकों को धमकियां देने और उनका उत्पीड़न करने तक गिर गए हैं। मैं अपने प्रतिद्वंद्वियों को बता दूं कि वे मुझे इस तरह के घटिया राजनीतिक खेलों से नहीं हरा सकते। वे इस तरह के हथकंडों से न तो वोट जीतेंगे और न ही लोगों का दिल।”
उनके मीडिया सलाहकार ने एक ट्वीट में उन्हें उद्धृत करते हुए कहा, “जो लोग मेरे साथ खड़े हैं, उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि वे पंजाब की शांति और विकास में विश्वास रखते हैं और काम करना जारी रखना चाहते हैं। वे डराने-धमकाने या उत्पीड़न की ऐसी ओछी हरकतों से नहीं डरेंगे। हम पंजाब के भविष्य के लिए लड़ना जारी रखेंगे।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)