विदेश की खबरें | द.कोरिया विमान हादसे में मारे गए सभी 179 व्यक्तियों की पहचान हुई : अधिकारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वहीं, मारे गए लोगों के शोकाकुल परिजनों ने बुधवार को नववर्ष के पहले दिन घटनास्थल पर जाकर अपने प्रियजनों को श्रद्धांजलि दी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वहीं, मारे गए लोगों के शोकाकुल परिजनों ने बुधवार को नववर्ष के पहले दिन घटनास्थल पर जाकर अपने प्रियजनों को श्रद्धांजलि दी।

दक्षिण कोरिया के दक्षिण में स्थित मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को हुए हादसे में बोइंग 737-800 जेजू एयर के विमान में सवार 181 लोगों में सिर्फ दो लोग जिंदा बच पाए थे। हादसे के वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान फिसलकर कंक्रीट की दीवार से जा टकराया और फिर उसमें आग लग गई।

मरने वालों में दो थाई नागरिकों के अलावा शेष सभी दक्षिण कोरिया के नागरिक हैं। इनमें से अधिकतर बैंकॉक में क्रिसमस की छुट्टियों पर अपने घर लौट रहे थे।

शोक संतप्त परिवारों ने बुधवार को दुर्घटनास्थल पर जाकर अपनों को श्रद्धांजलि दी।

परिवहन मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों ने मृतकों की पहचान पूरी कर ली है। मंत्रालय ने कहा कि कुछ शवों को गंभीर क्षति पहुंचने के कारण यह काम जटिल हो गया था। उसने कहा कि सरकार ने अब तक 11 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।

दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि पायलट को हवाई यातायात नियंत्रक से पक्षियों के टकराने की आशंका की चेतावनी मिली थी और विमान ने दुर्घटना से पहले संकट की सूचना जारी की थी।

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वे यह भी जांच करेंगे कि क्या मुआन हवाई अड्डे पर विमानों के उतरने के दौरान सुरक्षित मार्गदर्शन के लिए बनाई गई दीवार को कंक्रीट के बजाय किसी हल्की सामग्री से बनाया जाना चाहिए, जो टक्कर के बाद आसानी से टूट जाए, क्योंकि हादसा इसी तरह की दीवार से टक्कर के बाद हुआ था।

दक्षिण कोरिया की सरकार ने देश में मौजूद सभी 101 बोइंग 737-800 विमानों की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को बोइंग के प्रतिनिधियों सहित अमेरिकी जांच अधिकारियों की एक टीम ने भी दुर्घटनास्थल की जांच की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\