देश की खबरें | अकासा एयर के पायलटों ने नियुक्ति और रोस्टर के मुद्दों को उठाया, जांच की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अकासा एयर के पायलटों के एक समूह ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को ई-मेल भेजकर एयरलाइन की भर्ती प्रक्रियाओं की जांच की मांग की है।

मुंबई, 10 जनवरी अकासा एयर के पायलटों के एक समूह ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को ई-मेल भेजकर एयरलाइन की भर्ती प्रक्रियाओं की जांच की मांग की है।

इसमें ड्यूटी रोस्टर के मुद्दे को उठाने के साथ ही अन्य खामियां होने के आरोप भी लगाए गए हैं।

इन पायलटों ने दावा किया है कि चालक दल के कुछ सदस्य समय पर काम पर नहीं आते हैं। बृहस्पतिवार को, पायलटों के एक वर्ग ने नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू, नागरिक उड्डयन सचिव और नागरिक उड्डयन महानिदेशक को एक ई-मेल भेजा, जिसमें एयरलाइन की कार्यप्रणाली से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया गया।

इन आरोपों पर अकासा एयर की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

ई-मेल में पायलटों ने एयरलाइन की भर्ती प्रक्रियाओं की जांच की मांग की है, जिसमें दावा किया गया है कि कुछ चुनिंदा लोगों की मर्जी से भर्ती की जा रही है। इसने यह भी आरोप लगाया कि वाहक के पास स्थिर रोस्टर नहीं है।

हाल ही में पायलटों के एक वर्ग ने एयरलाइन में प्रशिक्षण और सुरक्षा मुद्दों के बारे में चिंता जताई थी, हालांकि एयरलाइन ने उन्हें निराधार और असत्य बताकर खारिज कर दिया था।

दो साल से अधिक समय से उड़ान भर रही अकासा एयर हाल के महीनों में कुछ खामियों के कारण नियामकीय जांच के दायरे में आ गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\