देश की खबरें | अजित पवार ने अमित शाह से मुलाकात की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे के एक करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर जारी राजनीतिक विवाद के बीच दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात की।

नयी दिल्ली, आठ जनवरी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे के एक करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर जारी राजनीतिक विवाद के बीच दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात की।

महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मुंडे मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर आलोचनाओं के घेरे में हैं।

राकांपा नेता के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड द्वारा पुणे में अपराध जांच विभाग के समक्ष 31 दिसंबर 2024 को आत्मसमर्पण किए जाने के बाद से विपक्षी राकांपा (एसपी) शिवसेना (उबाठा) और कांग्रेस लगातार मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

राकांपा प्रमुख पवार ने यहां शाह के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की और एक घंटे से अधिक समय तक केंद्रीय गृह मंत्री से बात की।

मुंडे के आलोचक माने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस भी विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वह भी सरपंच हत्या के मामले को लेकर मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

बीड जिले के अष्टी से विधायक धस इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन से मिलने गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\