जरुरी जानकारी | एयरटेल ने कहा, हमारा नेटवर्क 5जी सेवाओं के लिए तैयार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि उसका नेटवर्क 5जी के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपने नेटवर्क की गुणवत्ता सुधारने के लिए कर्नाटक और तमिलनाडु में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने की भी घोषणा की है।
नयी दिल्ली, 24 मई निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि उसका नेटवर्क 5जी के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपने नेटवर्क की गुणवत्ता सुधारने के लिए कर्नाटक और तमिलनाडु में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने की भी घोषणा की है।
कंपनी ने कर्नाटक में 11.2 मेगाहर्ट्ज और तमिलनाडु में पांच मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम जोड़ा है। दोनों स्पेक्ट्रम 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में है जिसे 2जी स्पेक्ट्रम कहा जाता है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने हालिया नीलामी में कर्नाटक के लिए 11.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। इस तरह एयरटेल के पास कर्नाटक में 68.8 मेगाहर्ट्ज का सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम बैंक हो गया है।
कंपनी ने कहा कि उसके पास अब 2300, 2100, 1800 और 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम हैं और वह द्रुत गति की डेटा सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। साथ ही उसका नेटवर्क 5जी सेवाओं के लिए तैयार है।
एयरटेल ने कहा कि कर्नाटक में उसके ग्राहकों की संख्या 3.03 करोड़ है और राज्य में उसके नेटवर्क की पहुंच 97.5 प्रतिशत आबादी तक है।
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-कर्नाटक शरण शेट्टी ने कहा कि कर्नाटक में एयरटेल के पास सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम बैंक है। कंपनी द्रुत गति के डेटा की मांग को पूरा करने के लिए बेहतर स्थिति में है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)