देश की खबरें | पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'खराब'
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता मंगलवार को 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई जबकि चंडीगढ़ में यह 'बहुत खराब' रही।
चंडीगढ़, 12 नवंबर पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता मंगलवार को 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई जबकि चंडीगढ़ में यह 'बहुत खराब' रही।
आंकड़ों के अनुसार पंजाब में खेतों में पराली जलाने की 83 नयी घटनाएं हुईं, जिससे कुल घटनाओं की संख्या बढ़कर 7,112 हो गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रात नौ बजे 349 दर्ज किया गया।
पंजाब में मंडी गोबिंदगढ़ में एक्यूआई 269, पटियाला में 245, लुधियाना में 233, जालंधर में 212 और रूपनगर में 200 दर्ज किया गया।
हरियाणा के कैथल में एक्यूआई 291, जींद में 272, पंचकूला में 267, सोनीपत में 240, बहादुरगढ़ में 236, कुरुक्षेत्र में 217, गुरुग्राम में 205 और यमुनानगर में 202 था।
एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार, शून्य से 50 की श्रेणी को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ तथा 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)