देश की खबरें | गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में 37 दिनों बाद वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में, गुड़गांव में ‘संतोषजनक’
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बारिश के बाद गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में औसत वायु गुणवत्ता ‘‘काफी खराब’’ से सुधरकर ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में पहुंच गई है, जबकि गुड़गांव में यह ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आ गई है। यह जानकारी सोमवार को एक सरकारी एजेंसी ने दी।
नोएडा (उत्तरप्रदेश), चार जनवरी बारिश के बाद गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में औसत वायु गुणवत्ता ‘‘काफी खराब’’ से सुधरकर ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में पहुंच गई है, जबकि गुड़गांव में यह ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आ गई है। यह जानकारी सोमवार को एक सरकारी एजेंसी ने दी।
गुड़गांव और फरीदाबाद में इससे पहले 15 दिसंबर को, नोएडा में 14 दिसंबर को, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 27 नवंबर को वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी की थी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) तालिका के मुताबिक दिल्ली के पांच पड़ोसी शहरों में प्रदूषक ‘पीएम 2.5’ और ‘पीएम 10’ का स्तर उच्च बना रहा।
सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 100 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, सोमवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसम एक्यूआई गाजियाबाद में 168, ग्रेटर नोएडा में 134, नोएडा में 152, फरीदाबाद में 179 और गुड़गांव में 65 रहा।
गाजियाबाद में रविवार को औसत एक्यूआई 384, ग्रेटर नोएडा में 348, नोएडा में 364, फरीदाबाद में 358 और गुड़गांव में 260 रहा। शनिवार को गाजियाबाद में यह 462, ग्रेटर नोएडा में 450, नोएडा में 448, फरीदाबाद में 415 और गुड़गांव में 336 था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)