जरुरी जानकारी | एयर इंडिया एक्सप्रेस को 2019-20 में 413 करोड़ रुपये का रिकार्ड शुद्ध लाभ

मुंबई, 28 अक्टूबर एयर इंडिया एक्सप्रेस को वित्त वर्ष 2019-20 में अब तक का सर्वाधिक 412.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। परिचालन आय तथा यात्रियों की संख्या बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में 169 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: ब्लैकमेलिंग से परेशान लड़की ने की खुदकुशी.

कंपनी ने अप्रैल 2005 से वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया। उसे लगातार पांच साल से शुद्ध लाभ हो रहा है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘एयर इंडिया एक्सप्रेस को 2019-20 में 412.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो किसी एक वर्ष में उसका अब तक का सर्वाधिक है ...।’’

यह भी पढ़े | केन्द्र ने जम्मू कश्मीर औद्योगिक विकास निगम की स्थापना के लिये जारी की अधिसूचना.

कोविड-19 संकट के कारण बाजार की प्रतिकूल स्थिति के बावजूद 2019-20 की अंतिम तिमाही में एयरलाइन की परिचालन आय 25 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 5,219 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,172 करोड़ रुपये थी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस 2019-20 में 48.4 करोड़ यात्रियों को सेवा दी जो 2018-19 के 43.6 लाख यात्रियों के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)