देश की खबरें | सोने की तस्करी में एअर इंडिया के कर्मचारी गिरफ्तार: सीमा शुल्क अधिकारी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर एअर इंडिया के चालक दल के एक सदस्य और एक कैटरिंग (खान-पान सेवा) कर्मचारी को सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 72.46 लाख रुपये के सोने की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार रविवार को लंदन से लौटे एक विमान के चालक दल ने सीमा शुल्क अधिकारियों को देखने के बाद विमान के अंदर सोने को छिपा दिया था।

यह भी पढ़े | सिलवासा में 730 करोड़ रुपये के निवेश से नया संयंत्र लगाएगी Hindalco Industries.

सीमा शुल्क द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने बाद में कैटरिंग कंपनी एम/एस एंबेसडर स्काई शेफ के कर्मचारी को पकड़ा और एअर इंडिया कर्मचारी और कैटरिंग कंपनी के कर्मचारियों के बीच बातचीत के आधार पर विमान से चांदी का पानी चढ़ाए सोने के चार कड़े बरामद किए ।

इसमें कहा गया कि बरामद सोने का कुल वजन 1.667 किलो है, जिसकी कीमत 72.47 लाख रुपये है।

यह भी पढ़े | Paytm संस्थापक हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एलएमएसएआई के दो विद्यार्थियों को हर साल छात्रवृत्ति देंगे.

बयान के अनुसार सोना जब्त कर लिया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बयान के मुताबिक, “इसके अलावा दोनों व्यक्तियों ने लंदन से भारत में तीन दिसंबर, 2020 को 1.5 किलो सोने की तस्करी में अपनी भूमिका स्वीकार की।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)