जरुरी जानकारी | एयर इंडिया के चेयरमैन राजीव बंसल विमानन सचिव बने, के राजारमन दूरसंचार सचिव नियुक्त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को शीर्ष नौकरशाही में किए गए फेरबदल के तहत एयर इंडिया के चेयरमैन राजीव बंसल को नया विमानन सचिव बनाया गया है।

नयी दिल्ली, 22 सितंबर केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को शीर्ष नौकरशाही में किए गए फेरबदल के तहत एयर इंडिया के चेयरमैन राजीव बंसल को नया विमानन सचिव बनाया गया है।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया कि आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के राजारमन को दूरसंचार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

राजारमन, अंशु प्रकाश की जगह लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

नागालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी बंसल इस महीने के अंत में प्रदीप सिंह खरोला की जगह लेंगे।

इस्पात सचिव प्रदीप कुमार त्रिपाठी को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) का सचिव नियुक्त किया गया है।

आदेश में कहा गया कि गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन संस्कृति मंत्रालय के सचिव होंगे।

दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुराग जैन को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग का सचिव बनाया गया है।

आदेश के मुताबिक के संजय मूर्ति को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। इसी तरह देवेंद्र कुमार सिंह सहकारिता मंत्रालय के सचिव, सुनील बर्थवाल श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव, अनुराधा प्रसाद गृह मंत्रालय की सचिव, अंसुली आर्य राज विभाग में सचिव होंगी। आदेश में कहा गया है कि राजेश अग्रवाल कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सचिव होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\