खेल की खबरें | ‘एसए20’ में खिताबी हैट्रिक पूरी करने का लक्ष्य: मारक्रम

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. एमआई केपटाउन के खिलाफ ‘एसए20’ के शुरुआती मैच में अपने अभियान का आगाज करने को तैयार सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मारक्रम ने कहा कि उनकी टीम खिताबी हैट्रिक पूरा करने के लक्ष्य के साथ नये सत्र को शुरू करेगी।

केपटाउन, नौ जनवरी एमआई केपटाउन के खिलाफ ‘एसए20’ के शुरुआती मैच में अपने अभियान का आगाज करने को तैयार सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मारक्रम ने कहा कि उनकी टीम खिताबी हैट्रिक पूरा करने के लक्ष्य के साथ नये सत्र को शुरू करेगी।

 मारक्रम की टीम ने इस प्रतियोगिता के शुरुआती दोनों सत्र की विजेता रही है।

मारक्रम ने लीग के आगाज से पहले कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ निश्चित रूप से इस साल हम तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। मैं वास्तव में उत्साहित हूं। जाहिर है कि चैम्पियन बनने की कोई गारंटी नहीं है और यह बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है। ऐसे में उम्मीद है कि एक महीने में कुछ अच्छा होगा। ’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि उनकी टीम जोबर्ग सुपर किंग्स को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मौसम का साथ नहीं मिला क्योंकि जोहान्सबर्ग में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। उनके खिलाड़ी हालांकि इस लीग में हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपनी टीम के नजरिये बात करूं तो जोहानिसबर्ग में मौसम थोड़ा खराब हो गया है। मैदान अभ्यास के लायक नहीं था। हमारी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी है जिसमें जॉनी बेयरस्टो, डेवोन कॉन्वे, (मथीशा) पथिराना को आप अच्छे से जानते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम में उन तीनों के अलावा तबरेज शम्सी भी है। हमारी टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है। टीम कुल मिलाकर हमारी टीम बहुत संतुलित दिख रही है। नांद्रे बर्गर और लिजा विलियम्स का चोटिल होना तेज गेंदबाजी में हमारे लिए आदर्श स्थिति नहीं है। हमारे पास एक संतुलित टीम तैयार करने के लिए पर्याप्त विकल्प हैं।’’

एमआई केप टाउन के कप्तान राशिद खान ने कहा कि उनकी टीम तीसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शुरुआती साल में टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन पिछले साल हमने बेहतरीन क्रिकेट खेला था।’’

पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने कहा कि लीग में बढ़ती प्रतिस्पर्धा से दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट को काफी हद तक फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिये लीग के दोनों सत्र अच्छे रहे है। विदेशी खिलाड़ियों और कोच के साथ खेलने से हमारे स्थानीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है।’’

पिछले साल की उपविजेता टीम डरबन सुपरजायंट्स के कप्तान केशव महाराज ने उम्मीद जताई की उनकी टीम इस बार ट्रॉफी उठाने में सफल रहेगी।

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि शिविर में ऊर्जा और उत्साह अभूतपूर्व रहा है। मैंने अभी टीम के साथ नहीं जुड़ा हू लेकिन कोच के साथ बातचीत और सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में मैंने खिलाड़ियों के एकजुटता को देखा है।’’

 प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान रीले रोसोउ ने कहा कि उनकी टीम सकारात्मक क्रिकेट खेलना के साथ प्रतिस्पर्धी बने रहने की कोशिश करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\