चुनाव करवाने के लिये खेल मंत्रालय से हस्तक्षेप चाहता है एआईसीएफ

एआईसीएफ की वार्षिक आम बैठक (एसजीएम) में जो अन्य महत्वपूर्ण फैसले किये गये उनमें महासंघ के दैनिक कार्यों की देखरेख के लिये पांच सदस्यीय पैनल गठित करना भी शामिल हैं।

चेन्नई, 22 अप्रैल अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने गुटबाजी में फंसी इस संस्था के चुनाव करवाने के लिये खेल मंत्रालय से संपर्क करने का फैसला किया है।

एआईसीएफ की वार्षिक आम बैठक (एसजीएम) में जो अन्य महत्वपूर्ण फैसले किये गये उनमें महासंघ के दैनिक कार्यों की देखरेख के लिये पांच सदस्यीय पैनल गठित करना भी शामिल हैं।

पांच सदस्यीय पैनल में विप्नेश भारद्वाज, नरेश शर्मा, भवेश पटेल, नीरज कुमार मिश्रा और भाग्यश्री ठिप्से शामिल हैं।

समिति के एक सदस्य भारद्वाज ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह एक सतत प्रक्रिया है लेकिन हम वर्तमान स्थिति को समाप्त करेंगे। शतरंज खिलाड़ियों का फायदा होगा। शतरंज और एआईसीएफ फिर से चमक बिखेरेगा। ’’

एआईसीएफ की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एसजीएम ऑनलाइन कान्फ्रेंस के जरिये आयोजित की गयी जिसमें 25 मान्यता प्राप्त राज्य इकाईयों के 44 सदस्यों ने हिस्सा लिया।

कुल मिलाकर सात संघों तथा एआईसीएफ अध्यक्ष पी आर वेंकटराम राजा और सचिव विजय देशपांडे ने बैठक का विरोध किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\