देश की खबरें | आगरा : फर्जी सीमा शुल्क अधिकारी बन ढाई किलो सोना लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के आगरा में सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बनकर जयपुर के एक सराफा कारोबारी के कर्मचारी से ढाई किलो सोना लूटने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आगरा, 24 जून उत्तर प्रदेश के आगरा में सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बनकर जयपुर के एक सराफा कारोबारी के कर्मचारी से ढाई किलो सोना लूटने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, जनवरी 2024 में हुई लूट की इस घटना में सोना खरीदने वाला सुनार भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि सोना लूटने के बाद आरोपियों ने एक किलो सोना लॉकर में रख दिया, एक किलो सोने के बदले जयपुर में दो प्लॉट खरीद लिए और बाकी बचे सोने को बेच दिया।
पुलिस के मुताबिक, जयपुर के पटेल नगर में रहने वाले मनीष सोनी की मंशा ज्वैलर्स में काम करने वाले प्रदीप सिंह सोने के जेवरात लेकर कोलकाता गये थे लेकिन सौदा नहीं होने पर वह जेवरात लेकर सियालदाह एक्सप्रेस से जयपुर लौट रहा था।
पुलिस ने बताया कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही दो शातिर ट्रेन में चढ़ गए और खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए प्रदीप की तलाशी लेने के नाम पर उसे ट्रेन से उतार लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कर्मचारी से कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि उसके पास तस्करी का सोना है, जिसपर वह घबरा गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कर्मचारी को जेल भेजने की धमकी दी और थाने ले जाने के बहाने उसे अपने साथ ले गए।
पुलिस के मुताबिक, ईदगाह पुल पर आरोपियों ने कर्मचारी को धमकाया और उससे जेवरात का बैग, मोबाइल तथा जेब में रखा कैश छीन लिया और उससे मालिक को थाने आकर बात करने के लिए कहा।
पुलिस उपायुक्त (सिटी) सूरज कुमार राय ने बताया कि लूटे गए सोने के कुछ भाग को बेचकर अभियुक्तों ने 62 लाख का प्लॉट खरीदा। एक किलो सोना लॉकर में रखा था जबकि अभियुक्तों के पास से करीब डेढ़ किलोग्राम सोना पुलिस ने बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि 62 लाख के प्लॉट की रजिस्ट्री भी बरामद कर ली गयी है।
पुलिस ने बताया कि मार्च 2024 में मनीष ने आगरा के थाना शाहगंज में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं और इनके नाम विष्णु, वीरेंद्र और मक्खन लाल हैं। इसके साथ ही अभियुक्तों को पकडऩे वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)