देश की खबरें | अग्निपथ योजना सेना की लड़ाकू क्षमता को ‘शिथिल’ कर देगी, उसे वापस लिया जाए: मान

चंडीगढ, 18 जून पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को रक्षा सेवाओं से संबद्ध अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेन की मांग की और कहा कि पिछले दो वर्ष में जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक परीक्षण उत्तीर्ण कर ली है उन्हें सेना में शामिल होने के लिए लिखित परीक्षा में भाग लेने का मौका अवश्य मिलना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि अग्निपथ योजना से सैनिकों की लड़ाकू क्षमता ‘शिथिल’ होगी तथा इससे सशस्त्र बलों में चार वर्ष सेवा देने के बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे और उनके भविष्य की भी सुरक्षा नहीं होगी।

उन्होंने एक बयान में कहा कि यह बहुत विचित्र है कि पिछले दो वर्ष में हजारों युवाओं ने सशस्त्र बलों की शारीरिक परीक्षण उत्तीर्ण कर ली लेकिन उन्हें लिखित परीक्षा के लिए नहीं बुलाया गया।

मान ने कहा कि उसके विपरीत केंद्र सरकार ‘मनमाने’ तरीके से अग्निपथ योजना ले आयी जिसमें सशस्त्र बलों में युवाओं को बिना किसी पेंशन के चार वर्ष की अल्प अवधि के लिए सेवा की अनुमति दी गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह देश के उन युवाओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय है जो सेना में शामिल होकर अपनी मातृभूमि की सेवा करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को यह योजना वापसी लेनी चाहिए तथा पिछले दो वर्ष में जिन युवाओं ने शारीरिक परीक्षण उत्तीर्ण की है उन्हें लिखित परीक्षा में बैठने दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ इससे उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने का एक उचित मौका मिलेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)