जरुरी जानकारी | दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी, सेंसेक्स 405 अंक चढ़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर बृहस्पतिवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 405 अंक के लाभ में रहा। कच्चे तेल के दाम में तेज गिरावट के बीच पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों, बैंक और आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी लौटी।
मुंबई, पांच अक्टूबर घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर बृहस्पतिवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 405 अंक के लाभ में रहा। कच्चे तेल के दाम में तेज गिरावट के बीच पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों, बैंक और आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी लौटी।
कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच सेवा क्षेत्र में पीएमआई आंकड़ा बेहतर रहने के साथ बाजार में तेजी आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 405.53 अंक यानी 0.62 प्रतिशत चढ़कर 65,631.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 527.16 अंक तक चढ़ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.65 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,545.75 अंक पर बंद हुआ।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘पीएमआई आंकड़ों से मिले सकारात्मक संकेत तथा कच्चे तेल के दाम में नरमी से बाजार धारणा मजबूत हुई। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की कल पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर यथावत रखे जाने का अनुमान है...।’’
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक 2.35 प्रतिशत के लाभ में लार्सन एंड टुब्रो रही। इसके अलावा टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर भी बढ़त में बंद हुए।
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, नेस्ले, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
व्यापक स्तर पर बीएसई स्मॉलकैप 0.59 प्रतिशत चढ़ा जबकि मिडकैप 0.03 प्रतिशत नीचे आया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘वॉल स्ट्रीट में बुधवार की तेजी के बाद वैश्विक बाजारों में कमोबेश मजबूत रुख रहा। कच्चे तेल के दाम में गिरावट...से बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।’’
भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां मजबूत मांग के चलते सितंबर में 13 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।
मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक अगस्त के 60.1 से बढ़कर सितंबर में 61 पर पहुंच गया।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। चीन का शंघाई कम्पोजिट अवकाश के कारण बंद रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहा था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 4,424.02 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)