देश की खबरें | दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद उपराज्यपाल ने ट्वीट किया- ‘सत्यमेव जयते’

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेताओं को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर ‘‘झूठे’’ आरोप लगाने से बचने का निर्देश दिया, जिसके तुरंत बाद सक्सेना ने ट्वीट किया ‘‘सत्यमेव जयते’’।

नयी दिल्ली, 27 सितंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेताओं को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर ‘‘झूठे’’ आरोप लगाने से बचने का निर्देश दिया, जिसके तुरंत बाद सक्सेना ने ट्वीट किया ‘‘सत्यमेव जयते’’।

अदालत ने ‘आप’ नेताओं को सोशल मीडिया से उपराज्यपाल के खिलाफ कथित मानहानिकारक पोस्ट, वीडियो और ट्वीट हटाने का भी निर्देश दिया।

‘आप’ नेताओं का आरोप था कि सक्सेना ने नवंबर 2016 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चलन से बाहर हो चुकी मुद्रा हासिल कर उसे नई मुद्रा में परिवर्तित किया था।

बता दें कि ‘आप’ के नेताओं ने उपराज्यपाल पर 1,400 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।

सक्सेना ने आप नेताओं संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और ‘दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन’ की उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह को कानूनी नोटिस भेजे थे। इतना ही नहीं, उपराज्यपाल ने राजनीतिक दल और उसके पांच नेताओं से ब्याज सहित ढाई करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की भी मांग की है।

गौरतलब है कि आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश करने के उपराज्यपाल के फैसले सहित कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल सरकार के साथ लगातार टकराव को लेकर सक्सेना पर आप की ओर से तीखा हमला हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\