जरुरी जानकारी | मौद्रिक समीक्षा के बाद बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट पर विराम, सेंसेक्स 412 अंक चढ़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 412.23 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर रेपो को यथावत रखने और उदार रुख बनाए रखने के साथ बाजार में तेजी आयी। हालांकि, रिजर्व बैंक ने रूस-युक्रेन युद्ध के बीच मुद्रास्फीति दबाव को लेकर चिंता जतायी है।
मुंबई, आठ अप्रैल शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 412.23 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर रेपो को यथावत रखने और उदार रुख बनाए रखने के साथ बाजार में तेजी आयी। हालांकि, रिजर्व बैंक ने रूस-युक्रेन युद्ध के बीच मुद्रास्फीति दबाव को लेकर चिंता जतायी है।
बीएसई सेंसेक्स 412.23 अंक यानी 0.70 प्रतिशत उछलकर 59,447.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,654.44 और नीचे में 58,876.36 अंक तक गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.80 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,784.35 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी सर्वाधिक 4.36 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील में भी तेजी रही।
इसके उलट नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, मारुति, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक तथा भारती एयरटेल शामिल हैं। इनमें 1.31 प्रतिशत तक की गिरावट रही।
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में मुद्रास्फीति में तेजी के बावजूद आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के इरादे से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को लगातार 11वीं बार चार प्रतिशत पर बरकरार रखा।
केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आम सहमति से रेपो दर को चार प्रतिशत पर बरकरार रखने के पक्ष में मत दिया। साथ ही समिति ने उदार रुख को बरकरार रखने का फैसला किया। हालांकि, मुद्रास्फीति को लक्ष्य के दायरे में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये केंद्रीय बैंक अपने नरम रुख में बदलाव पर गौर करेगा।
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया है। पहले इसके 4.5 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी थी।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आरबीआई की बैठक से पहले पिछले 2-3 दिनों से बाजार ने सतर्क रुख अपनाया हुआ था। मौद्रिक नीति बाजार उम्मीदों के अनुरूप है। इससे बाजार में तेजी आयी। अब निवेशकों का ध्यान कंपनियों के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों पर है, जो अगले सप्ताह से आना शुरू होंगे...।’’
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 170.49 अंक यानी 0.28 प्रतिशत फिसला जबकि निफ्टी 113.90 अंक यानी 0.64 प्रतिशत नीचे आया।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के शोध प्रमुख सिद्धार्थ भामरे ने कहा कि हमारे लिये महत्वपूर्ण बात यह है कि रिजर्व बैंक ने चीजों को बरकरार रखा है और वह बाहरी झटकों से अर्थव्यवस्था को बचाने को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था।
अमेरिकी शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को तेजी का रुख था।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत के लाभ के साथ 101.2 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 75.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 5,009.62 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)