खेल की खबरें | अटल, उमरजइ के अर्धशतकों से अफगानिस्तान के 273 रन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सेदिकुल्लाह अटल के 85 रन और अजमतुल्लाह उमरजइ के 67 रन की मदद से अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में शुक्रवार को 273 रन बनाये ।
लाहौर, 28 फरवरी सेदिकुल्लाह अटल के 85 रन और अजमतुल्लाह उमरजइ के 67 रन की मदद से अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में शुक्रवार को 273 रन बनाये ।
अटल ने धीमी शुरूआत के बाद पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई जबकि उमरजइ ने आखिर में आक्रामक पारी खेलकर अफगानिस्तान को 270 रन के पार पहुंचाया जबकि एक समय उसके आठ विकेट 235 रन पर गिर गए थे ।
उमरजइ ने 63 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और एक चौका लगाया । उन्होंने 49वें ओवर में नाथन एलिस को दो छक्के जड़े जिसमें मिडविकेट के ऊपर 102 मीटर का छक्का शामिल है ।
इसके बाद लांग आफ पर छक्का लगाया । इससे स्टार स्पिन आक्रमण वाली अफगानिस्तान टीम को एक अच्छा स्कोर मिल गया ।
उमरजइ आखिरी ओवर में बेन ड्वारशुइस का शिकार हुए जिन्होंने आखिरी गेंद पर नूर अहमद को भी आउट करके नौ ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिये ।
विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने 37 रन अतिरिक्त भी दिये जिसमें 17 वाइड गेंद शामिल हैं ।
पहले बल्लेबाजी करने वाली अफगानिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही और स्पेंसन जॉनसन ने रहमानुल्लाह गुरबाज को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया । इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में 177 रन बनाने वाले इब्राहिम जदरान 28 गेंद में 22 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार हुए ।
इसके बाद अटल ने पारी को संभाला और कुछ बेहतरीन कवर ड्राइव और फ्लिक लगाये । उन्हें कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के रूप में भरोसेमंद जोड़ीदार मिला और दोनों ने 68 रन की साझेदारी की । अटल ने मैक्सवेल को छक्का लगाकर वनडे में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया ।
इसके बाद जम्पा को दो छक्के और लगाये लेकिन अपने पहले शतक से 15 रन से चूक गए । वह जॉनसन की गेंद पर शॉर्ट कवर में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे ।
इस समय अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 159 रन था । इसके बाद शाहिदी भी (49 गेंद में 20 रन) जल्दी आउट हो गए । राशिद खान के आउट होने के समय स्कोर आठ विकेट पर 235 रन था ।
उमरजइ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवरों में आक्रामक पारी खेली । इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने के साथ 41 रन बनाने वाले उमरजइ ने साबित कर दिया कि उन्हें आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर क्यो चुना गया था ।
उन्होंने 54 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 1000 रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे अफगान बल्लेबाज बन गए । उन्होंने 31 पारियों में यह आंकड़ा छुआ जबकि जदरान ने 24, गुरबाज ने 27 और शाह ने भी 31 पारियों में एक हजार वनडे रन पूरे किये थे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)