देश की खबरें | मराठा आरक्षण पर आंदोलन के बजाय मुख्यमंत्री से बात करने की सलाह दी थी भाजपा सांसद को: पवार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य संभाजीराजे छत्रपति को मराठा आरक्षण के विषय पर आंदोलन शुरू करने के बजाय इस विषय पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत करने की सलाह दी गयी थी।
पुणे, 15 जून महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य संभाजीराजे छत्रपति को मराठा आरक्षण के विषय पर आंदोलन शुरू करने के बजाय इस विषय पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत करने की सलाह दी गयी थी।
संभाजी 16 जून को कोल्हापुर से मराठा समुदाय के आरक्षण की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। इस संदर्भ में पवार ने कहा कि राज्य सरकार के दो मंत्री और कोल्हापुर जिले के विधायक प्रदर्शनकारियों से मिलेंगे और उनके विचार जानने की कोशिश करेंगे।
उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने महाराष्ट्र के 2018 के कानून को रद्द कर दिया था जिसमें प्रवेश और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय को आरक्षण देने का प्रावधान था।
पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी विधायक, कोल्हापुर के संरक्षक मंत्री सतेज पाटिल और ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ उनके रुख को समझने की कोशिश करेंगे और अपनी राय भी व्यक्त करेंगे।’’
जब पूछा गया कि क्या कोल्हापुर में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए आंदोलन से बचा जा सकता है, इस पर राकांपा नेता ने कहा कि संभाजीराजे छत्रपति आंदोलन शुरू करने का फैसला ले चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह इस मुद्दे पर दूर निकल चुके हैं। हमने उनसे आंदोलन के बजाय उद्धव ठाकरे से बातचीत करने को कहा था।’’
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के बाद राज्य सरकार ने अपने रुख से केंद्र को अवगत करा दिया है। या तो महाराष्ट्र सरकार को उच्चतम न्यायालय में पुन: जाना होगा या केंद्र से संबंधित कानूनों में संशोधन करने का अनुरोध करना होगा। पवार ने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने रुख से अवगत करा दिया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)