देश की खबरें | बकाया गन्ना मूल्य नहीं चुकाने पर चीनी मिल का प्रशासनिक भवन, गेस्ट हाउस सील

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में किसानों का बकाया गन्ना मूल्य नहीं चुकाने पर प्रशासन ने नागल क्षेत्र में स्थित बजाज चीनी मिल के प्रशासनिक भवन और गेस्ट हाउस को सील कर दिया है।

सहारनपुर, दो नवंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में किसानों का बकाया गन्ना मूल्य नहीं चुकाने पर प्रशासन ने नागल क्षेत्र में स्थित बजाज चीनी मिल के प्रशासनिक भवन और गेस्ट हाउस को सील कर दिया है।

उप जिलाधिकारी संजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि गागनौली गांव में स्थित बजाज चीनी मिल पर 196 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य बकाया है।

उन्होंने बताया कि बकाया चुकाने के लिए इस चीनी मिल को कई बार प्रशासनिक स्तर पर नोटिस जारी किए जा चुके हैं, बावजूद इसके गन्ना किसानों को भुगतान नहीं किया गया।

कुमार के मुताबिक, इस मामले में बजाज चीनी मिल के कार्यकारी अधिकारी हरवेश मलिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रशासनिक टीम कुर्की का आदेश और गिरफ्तारी वारंट लेकर चीनी मिल पहुंची, लेकिन मलिक वहां से फरार हो गया। इस पर मिल के प्रशासनिक भवन और गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया।

कुमार के अनुसार, गन्ना पेराई सत्र पास आते ही चीनी मिलें बकाया भुगतान में जुटी हैं।

मालूम हो कि सहारनपुर जिले में छह चीनी मिलों का संचालन किया जा रहा है। इनमें से तीन चीनी मिलों-देवबंद, शेरमउ और सरसावां ने किसानों का शत प्रतिशत बकाया भुगतान कर दिया है। बाकी चीनी मिलों पर भी भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\