नयी दिल्ली, आठ जुलाई एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बुधवार को कहा कि उसने 2020 में पूंजी बाजार से 30-35 अरब डॉलर जुटाने की योजना बनायी है। बैंक ने पूंजीगत संसाधनों को बढ़ावा देने के लिये तीन साल के चार अरब डॉलर के बांड की बिक्री की है।
एडीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वर्ष 2020 में पूंजी बाजारों से 30 से 35 डॉलर की पूंजी जुटाने की योजना बनायी गयी है।
यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.
उसने कहा कि चार अरब डॉलर के तीन साल के जो बांड बेचे गये हैं, उनके लिये 0.25 प्रतिशत की दर से ब्याज देय है। इसे साल में दो बार में भुगतान करना है। ये बांड 14 जुलाई 2023 को परिपक्व होंगे।
एडीबी के कोषाध्यक्ष पियरे वान पेटेघेम ने कहा कि पूंजी जुटाने से एडीबी को एशिया-प्रशांत के क्षेत्रों की विशेषकर महामारी के मौजूदा दौर में मदद करने का संसाधन मिलेगा।
यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.
एडीबी की बांड बिक्री का प्रबंधन बैंक ऑफ मॉन्ट्रियल, ड्यूश बैंक, गोल्डमैन सैश और मॉर्गन स्टेनली द्वारा किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY