जरुरी जानकारी | अदाणी पावर का दूसरी तिमाही में मुनाफा 50 प्रतिशत घटकर 3,297.52 करोड़ रुपये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अदाणी पावर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 50 प्रतिशत घटकर 3,297.52 करोड़ रुपये रह गया। इसकी मुख्य वजह कम आय के साथ-साथ अधिक कर है।

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर अदाणी पावर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 50 प्रतिशत घटकर 3,297.52 करोड़ रुपये रह गया। इसकी मुख्य वजह कम आय के साथ-साथ अधिक कर है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 6,594.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

अदाणी पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पिछले वर्ष सभी प्रमुख विनियामक मामलों के निपटान तथा डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियों) से बकाया राशि की वसूली के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2024) में एकमुश्त राजस्व 1,020 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में यह 9,278 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 14,062.84 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 14,935.68 करोड़ रुपये थी।

अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस बी ख्यालिया ने बयान में कहा, ‘‘ अदाणी पावर ने अपनी विकास यात्रा के अगले चरण की शुरुआत कर दी है। तेजी से क्षमता विस्तार के लक्ष्य हासिल कर रही है और दीर्घकालिक राजस्व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बिजली आपूर्ति समझौते हासिल कर रही है।’’

निदेशक मंडल ने सुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसमें एक या एक से अधिक किस्तों में सार्वजनिक निर्गम के जरिये 2,500 करोड़ रुपये और निजी नियोजन के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि शामिल है।

निदेशक मंडल ने प्रबंधन समिति को अन्य बातों के अलावा इस मुद्दे से संबंधित गतिविधियों को अनुमोदित करने, कार्यान्वित करने और संचालित करने की शक्तियां भी दीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\