जरुरी जानकारी | एनडीटीवी के लिए अडाणी समूह की 493 करोड़ रुपये की खुली पेशकश मंगलवार से शुरू होगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मीडिया कंपनी नयी दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) में बाजार से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडाणी समूह की खुली पेशकश मंगलवार से शुरू होगी।
नयी दिल्ली, 21 नवंबर मीडिया कंपनी नयी दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) में बाजार से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडाणी समूह की खुली पेशकश मंगलवार से शुरू होगी।
अडाणी समूह की कंपनियों की तरफ से पेशकश का प्रबंधन करने वाली जेएम फाइनेंशियल ने एक नोटिस में कहा कि खुली पेशकश 22 नवंबर को खुलेगी और पांच दिसंबर को बंद होगी।
कंपनी ने अपनी खुली पेशकश के लिए मूल्य दायरा 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने एनडीटीवी में अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के लिए अडाणी समूह की 492.81 करोड़ रुपये की प्रस्तावित पेशकश को सात नवंबर को मंजूरी दे दी थी।
गौतम अडाणी की अगुवाई वाले अडाणी समूह ने गत अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
वीसीपीएल ने एनडीटीवी के संस्थापकों को एक दशक पहले 400 करोड़ रुपये से अधिक राशि कर्ज के तौर पर दी थी। इस कर्ज के एवज में ऋणदाता को किसी भी समय एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रावधान रखा गया था।
अडाणी समूह के हाथों अधिग्रहण के बाद वीसीपीएल ने 17 अक्टूबर को ऐलान किया था कि वह एनडीटीवी के अल्पांश शेयरधारकों से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाएगी।
वीसीपीएल के साथ एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड यह 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगे।
खुली पेशकश के तहत 294 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1.67 करोड़ शेयरों की पेशकश की जाएगी। पूर्ण अभिदान मिलने की स्थिति में इस खुली पेशकश का आकार 492.81 करोड़ रुपये होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)