सोशल मीडिया पर भारतीयों का अपमान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी:सिंगापुर के मंत्री

चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक ट्विटर पर @शैरोनलीव86 नाम के एक व्यक्ति ने दक्षिण एशियाई मूल के लोगों का उल्लेख करने के लिये अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

सिंगापुर, दो मई सिंगापुर के एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को कहा कि जानबूझ कर गुस्सा, नाराजगी और नस्ली तनाव पैदा करने के लिये सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘भारतीयों का अपमान करने’ वाले यहां के एक नागरिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक ट्विटर पर @शैरोनलीव86 नाम के एक व्यक्ति ने दक्षिण एशियाई मूल के लोगों का उल्लेख करने के लिये अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

उसने ट्वीट किया कि कोविड-19 महामारी के बीच, एक दूसरे के करीब बैठेने वाले लोग मलय, भारतीय या विदेशी हैं, ना कि सच्चा सिंगापुरी।

इससे सिंगापुर में रोष व्याप्त हो गया।

इस घटनाक्रम पर कानून एवं गृह मंत्री के. शनमुगम ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पुलिस ने जांच की है और उसका पता लगा लिया है वह महिला नहीं है और चीन का रहने वाला भी नहीं है।

मंत्री ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले शैरनलीव @शैरनलीव86 द्वारा किये गये पोस्ट में भारतीयों के बारे में एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था।

इस शब्द को तमिल मूल के लोगों के लिये अपमानजनक माना जाता है।

मंत्री ने कहा, ‘‘यह टिप्पणी जानबूझ कर गुस्सा, नाराजगी, नस्ली तनाव पैदा करने के लिये की गई। कार्रवाई की जाएगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\