देश की खबरें | विपक्षी दलों पर कार्रवाई : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि वह आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को पंगु बनाने की कोशिश कर रही है।

जम्मू/श्रीनगर, एक अप्रैल कांग्रेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि वह आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को पंगु बनाने की कोशिश कर रही है।

जम्मू में शहीदी चौक स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के जम्मू-कश्मीर प्रभारी भरत सिंह सोलंकी, सह प्रभारी मनोज यादव और कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख विकार रसूल वानी ने किया।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थी जिनमें कांग्रेस के खातों को कथित तौर पर ‘फ्रीज’ करने, आयकर विभाग द्वारा कर बकाया भरने के लिए पार्टी को नोटिस जारी करने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा की गई थी। कार्यकर्ताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा महसूस कर रही है कि जनता ने इस बार उसे सत्ता से बाहर करने का फैसला कर लिया है और इसलिए उसने विपक्षी दलों को दबाने का अभियान शुरू किया है। उसने कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए, हमें 3,600 करोड़ रुपये से अधिक के (आयकर बकाया के लिए) नोटिस दिए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह केंद्र सरकार के निर्देश पर आम चुनाव जीतने के लिए किया जा रहा है।’’

वानी ने विपक्षी दलों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सवाल किया कि पूरी सरकारी मशीनरी को कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों के खिलाफ क्यों लगा दिया गया है?

उन्होंने कहा, ‘‘वे हमें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दे रहे हैं क्योंकि हमारे उम्मीदवार धन की कमी महसूस कर रहे हैं। दुनिया सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत का उदाहरण देती थी लेकिन (प्रधानमंत्री नरेन्द्र)मोदी एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं और विपक्ष को दबाने के लिए सभी हथकंडे अपना रहे हैं।’’

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में जम्मू से उम्मीदवार रमन भल्ला ने कहा कि पार्टी केंद्र की कार्रवाई से नहीं डरेगी और लोगों के समर्थन से जीत हासिल करेगी।

श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क पर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया क्योंकि पार्टी को विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी।

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख इम्तियाज़ अहमद ने संवाददाताओं से कहा, “ भाजपा सरकार के कदम लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ हैं। वे अपने (भाजपा के) खातों से लेनदेन पर रोक नहीं लगा रहे हैं और न ही कोई कर मांग रहे हैं। सिर्फ विपक्ष को दबाया जा रहा है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापे सिर्फ विपक्षी नेताओं के यहां पड़ते हैं जबकि भाजपा के एक भी नेता के यहां छापा नहीं मारा गया है।”

कांग्रेस के मुताबिक, आयकर विभाग उसे अबतक 3567 करोड़ रुपये के कर मांग के नोटिस भेज चुका है।

आयकर विभाग ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर मांग नोटिस को लेकर कांग्रेस के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\