खेल की खबरें | एसीटी 2023 : पाकिस्तान और जापान ने 3 . 3 से ड्रॉ खेला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान और जापान ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के राउंड रॉबिन मैच में रविवार को 3 . 3 से ड्रॉ खेला ।

चेन्नई, छह अगस्त पाकिस्तान और जापान ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के राउंड रॉबिन मैच में रविवार को 3 . 3 से ड्रॉ खेला ।

इससे दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं । पाकिस्तान पांचवें और जापान चौथे स्थान पर है ।

दोनों टीमों ने शुरू ही से आक्रामक रूख बनाये रखा । पाकिस्तान के लिये नौवे मिनट में अब्दुल राणा ने गोल किया । मोहम्मद खान के शॉट को जापानी गोलकीपर ने बचा लिया लेकिन राणा ने रिबाउंड पर गोल दागा ।

जापान के लिये चार मिनट बाद सेरेन तनाका ने बराबरी का गोल दाग दिया ।

दूसरे क्वार्टर में मोहम्मद खान ने पाकिस्तान के लिये दूसरा गोल कर दिया ।

दूसरे हाफ में जापान ने जवाबी हमले बोले और योसेइ काटो ने बराबरी का गोल दागा । तीसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले जापान के कप्तान मसाकी ओहाशी ने एक और गोल करके टीम को बढत दिला दी ।

आखिरी क्वार्टर में जापान का फोकस सिर्फ गेंद पर कब्जा बनाये रखने पर रहा । पाकिस्तान को 55वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर मोहम्मद खान ने बराबरी का गोल दागा ।

पाकिस्तान का सामना सोमवार को चीन से होगा जबकि जापान की टक्कर मलेशिया से होगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\