देश की खबरें | दिल्ली के नरेला में पत्नी और नाबालिग पुत्री की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 27 अगस्त नरेला इलाके में एक व्यक्ति को पत्नी और नाबालिग पुत्री की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय महिला और उसकी 16 वर्षीय पुत्री शनिवार को नरेला औद्योगिक क्षेत्र में अपने घर में मृत मिले। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के सिर पर कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय आरोपी को सोमवार रात बाहरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था।

पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि आरोपी की पुत्री की शिकायत पर उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून(पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि यह भी पता चला कि वह व्यक्ति किसी दूसरी महिला के साथ रिश्ते में था, जिसने उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों ही मामलों की सुनवाई चल रही है।

पुलिस के अनुसार दंपति अलग हो गए थे और आरोपी शनिवार को उनके घर पहुंचा ताकि उन्हें उसके खिलाफ मामला वापस लेने के लिए राजी कर सके।

पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)