Chhattisgarh By Elections 2024 Voting: छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए सुबह 11 बजे तक लगभग 19 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक लगभग 19 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त हुई.
रायपुर, 13 नवंबर : छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक लगभग 19 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त हुई. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर बुधवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. सुबह 11 बजे तक क्षेत्र के 18.73 फीसदी मतदाताओं ने मतदान कर लिया था. मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा. इस सीट पर 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में मतदान धीमा रहा लेकिन बाद में मतदान केंद्रों के सामने मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई. इस दौरान महिला और युवा मतदाता भी मतदान करने पहुंचे. वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील सोनी और विपक्षी दल कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश शर्मा ने अपने मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान किया. उपचुनाव में 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, हालांकि यहां सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. यह भी पढ़ें : Maharashtra Assembly Elections 2024: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील सोनी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिला और 52 ट्रांसजेंडर सहित कुल 2,71,169 मतदाता हैं. उपचुनाव के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं. मतगणना 23 नवंबर को होगी.