देश की खबरें | ‘आप’ ने पंजाब उपचुनाव में जीत के लिए लोगों को धन्यवाद देने के वास्ते ‘शुक्राना यात्रा’ की शुरुआत की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में तीन विधानसभा सीट पर जीत के बाद मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए मंगलवार को पटियाला में अपनी ‘शुक्राना यात्रा’ शुरू की।

चंडीगढ़, 26 नवंबर पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में तीन विधानसभा सीट पर जीत के बाद मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए मंगलवार को पटियाला में अपनी ‘शुक्राना यात्रा’ शुरू की।

‘आप’ की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने यात्रा शुरू होने से पहले पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर में मत्था टेका।

इस मौके पर मंत्रियों हरपाल सिंह चीमा तथा हरजोत सिंह बैंस और विधायकों अजीतपाल सिंह कोहली तथा गुरलाल सिंह घनौर समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे।

यात्रा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचने से पहले सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाधोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, जालंधर और करतारपुर साहिब से होकर गुजरेगी।

इसका समापन अमृतसर के राम तीर्थ मंदिर में होगा।

उपचुनाव में ‘आप’ ने गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस ने बरनाला सीट जीती।

उपचुनाव के नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\