देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक युवक की गला रेत कर हत्या

बलरामपुर (उप्र), तीन मई बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए एक युवक की कथित तौर पर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के देवरहना गांव निवासी हरेंद्र वर्मा (25) 30 अप्रैल को अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगलीकला गांव आया था।

उसने बताया कि शुक्रवार देर रात वर्मा का शव खून से लथपथ हालत में सुसराल से महज 50 मीटर की दूरी एक खेत में मिला।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया।

मृतक के परिजनों के मुताबिक हरेंद्र की शादी करीब पांच वर्ष पहले हुई थी लेकिन पिछले कुछ माह से पारिवारिक विवाद के चलते वर्मा की पत्नी मायके में रह रही थी।

उन्होंने दावा किया कि ससुराल वालों ने हरेंद्र को यह कह कर बुलाया था कि शादी समारोह के बाद उसकी पत्नी को ससुराल भेज देंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)