कोलकाता / खड़गपुर, 28 अप्रैल पश्चिम बंगाल में खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रावास में 31 वर्षीय एक शोध अध्येता अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को सुबह करीब दस बजे आंबेडकर हॉल के द्वितीय तल पर भवानीभटला कोंडल राव अपने कमरे में मृत पाया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि उसके माता-पिता ने उससे फोन पर संपर्क नहीं होने पर छात्रावास के अन्य विद्यार्थियों को इसकी सूचना दी। इन विद्यार्थियों को भी राव का कमरा अंदर से बंद मिला। बार बार पीटने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
अधिकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तब राव का शव फंदे से लटका हुआ पाया।
राव मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में शोध अध्येता था और वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला था।
जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी फरवरी में अपने गृहनगर में शादी हुई थी और वह करीब दो सप्ताह तक अपने परिवार के साथ रहने के बाद, लॉकडाउन से पहले संस्थान में आ गय था।
पुलिस के अनुसार, राव की पत्नी चेन्नई में है और वहां काम करती है।
संस्थान के निदेशक वी के तिवारी ने राव को एक मेधावी शोधार्थी बताया।
राव के दोस्तों ने कहा कि वह 2015 में इस संस्थान में आया था और अपना रिसर्च प्रोजेक्ट पूरा करने ही वाला था।
उनमें से कुछ का कहना था कि वह किसी मानसिक दबाव में था लेकिन उसने किसी से अपनी बात साझा नहीं की ।
राव की मौत के बाद निदेशक ने फेसबुक पर विद्यार्थियों से उन दोस्तों के संपर्क में रहने की अपील की जिन्हें मदद की जरूरत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY