सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति पर कोविड-19 से संबंधित अपराधों को लेकर मामला दर्ज
‘चैनल न्यूज एशिया’ ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि रवि सीनाथाम्बी सुब्रमण्यम पर आठ आरोप लगाए गए, जिनमें आपराधिक धमकी, सरकारी कर्मचारी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना और कोविड-19 (अस्थायी उपाय) (नियंत्रण आदेश) अधिनियम 2020 के तहत आने वाले अपराध शामिल हैं।
सिंगापुर, 22 अप्रैल सिंगापुर में भारतीय मूल के 52 वर्षीय एक व्यक्ति पर बुधवार को कोविड-19 से जुड़े विभिन्न अपराधों को लेकर मामला दर्ज किया गया, जिसमें सामाजिक मेलजोल के लिए घर से बाहर निकलने, मास्क को अनुचित ढंग से पहनने और प्रवर्तन अधिकारियों को बार-बार धमकी देने जैसे आरोप लगाए गए है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है।
‘चैनल न्यूज एशिया’ ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि रवि सीनाथाम्बी सुब्रमण्यम पर आठ आरोप लगाए गए, जिनमें आपराधिक धमकी, सरकारी कर्मचारी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना और कोविड-19 (अस्थायी उपाय) (नियंत्रण आदेश) अधिनियम 2020 के तहत आने वाले अपराध शामिल हैं।
आरोप-पत्र के मुताबिक, ये घटनाएं पिछले हफ्ते हुई।
14 अप्रैल को, सुब्रमण्यम ने सार्वजनिक आवास परिसर में अपार्टमेंट ब्लॉक 74 के सामने एक व्यक्ति से कथित तौर पर मुलाकात की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद वह नशे में धुत्त हो गया और पास के ही ब्लॉक में एक मिनीमार्ट में गया, जहां उसने पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार भी किया।
सुब्रमण्यम पर 18 अप्रैल को अनुचित तरीके से मास्क पहनने का आरोप है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)