देश की खबरें | संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाने की कोशिश की, अस्पताल में भर्ती
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में नये संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने बुधवार को खुद को आग लगाने की कोशिश की। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में नये संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने बुधवार को खुद को आग लगाने की कोशिश की। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पीड़ित की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है और वह उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 30 साल है।
अधिकारी ने बताया कि संसद भवन के सामने रेल भवन के पास हुई इस घटना के बारे में अपराह्न करीब 3.35 बजे सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले कर गए।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘उसने रेल भवन के पास गोल चक्कर पर खुद को आग लगाने की कोशिश की। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ लोगों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया।’’
प्रारंभिक जांच के अनुसार, बागपत में अपने घर पर कुछ लोगों के साथ विवाद के कारण जितेंद्र ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र बुधवार सुबह ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था। घटनास्थल से उसका आधा जला हुआ बैग और कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के परिवार के सदस्यों से संपर्क कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)