विदेश की खबरें | सीरिया में इजराइली हवाई हमले में एक उच्च पदस्थ ईरानी जनरल की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सीरिया में ईरान के अर्द्धसैन्य बल ‘रेवोल्यूशनरी गार्ड’ के लंबे समय से सलाहकार रहे सैयद राजी मौसावी ऐसे समय मारे गए हैं जब लेबनान-इजराइल सीमा पर हिजबुल्ला और इजराइल के बीच झड़पें तेज होने से इजराइल-हमास युद्ध का दायरा बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सीरिया में ईरान के अर्द्धसैन्य बल ‘रेवोल्यूशनरी गार्ड’ के लंबे समय से सलाहकार रहे सैयद राजी मौसावी ऐसे समय मारे गए हैं जब लेबनान-इजराइल सीमा पर हिजबुल्ला और इजराइल के बीच झड़पें तेज होने से इजराइल-हमास युद्ध का दायरा बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है।

इससे पहले, इस महीने सीरिया में इजराइल के हवाई हमले में दो अन्य जनरल भी मारे गए थे।

ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ और ब्रिटेन के युद्ध निगरानी संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स’ ने कहा कि इजराइल ने एक शिया मुस्लिम मस्जिद के समीप स्थित सईदा जेनब क्षेत्र में हमला किया। आईआरएनएने मौसावी को ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी का करीबी बताया जिनकी जनवरी 2020 में इराक में अमेरिका के ड्रोन हमले में मौत हो गयी थी।

सुलेमानी जनवरी 2020 में इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे।

हमले के बारे में इजराइली सेना और सीरियाई सरकारी मीडिया की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। समाचार एजेंसी आईआरएनए ने भी हमले के बारे में अन्य कोई विवरण नहीं दिया है।

'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने कहा कि इजराइली सेना ने इलाके में एक खेत में प्रवेश करने के बाद मौसावी को निशाना बनाया। यह खेत कथित तौर पर हिजबुल्लाह के कई कार्यालयों में से एक था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\