राष्ट्रपति चुनाव में, रिपब्लिकन पार्टी से संभावित उम्मीदवार ट्रंप अपने चार आपराधिक मामलों में, पहले मुकदमे में सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे हैं।
न्यूयॉर्क स्थित अदालत के न्यायाधीश जुआन एम. मर्चन ने सोमवार को अभियोजन एवं बचाव पक्षों को अदालत में तलब किया है, ताकि वह अगले कदम पर निर्णय ले सकें।
ट्रंप पर अपने कारोबार के रिकॉर्ड में हेरफेर करने का आरोप है। मैनहट्टन अभियोजकों का कहना है कि उन्होंने ऐसा अपने 2016 के चुनाव प्रचार अभियान को बचाने के प्रयास के तहत किया था।
ट्रंप ने खुद के दोषी नहीं होने की दलील दी और कहा है कि अभियोजन राजनीति से प्रेरित है।
यह मामला इस आरोप पर केंद्रित है कि ट्रंप ने अपने और दूसरों के आपराधिक आचरण को छिपाने के लिए अपनी कंपनी की 'बुक' में कानूनी शुल्क के रूप में 1,30,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान गलत तरीके से दर्ज किया।
यह पैसा ट्रंप के तत्कालीन निजी वकील माइकल कोहेन को दिया गया था, लेकिन अभियोजकों का कहना है कि यह वास्तविक कानूनी कार्य के लिए नहीं था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)