देश की खबरें | गुरुग्राम में दो मंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियााणा में गुरुग्राम के सेक्टर 54 में एक परियोजना स्थल के निकट मजदूरों के रहने के लिए बनाई गई दो मंजिला इमारत में बुधवार को आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुरुग्राम, 19 फरवरी हरियााणा में गुरुग्राम के सेक्टर 54 में एक परियोजना स्थल के निकट मजदूरों के रहने के लिए बनाई गई दो मंजिला इमारत में बुधवार को आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पंखे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि इमारत में मजदूर रहते हैं और हादसे के समय उनमें से अधिकतर बाहर काम कर रहे थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारी ने बताया कि इमारत में आग लग जाने से करीब 40 कमरे और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है।

अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि ट्यूलिप बिल्डर के प्रोजेक्ट स्थल के पास मजदूरों के लिए बनी अस्थायी इमारत में शाम करीब 5:50 बजे आग लगी थी।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और एक घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\