देश की खबरें | पेंच बाघ अभयारण्य में मिला एक मृत बाघ , फंदा लगाकर उसका शिकार करने का संदेह
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पेंच बाघ अभयारण्य के बफर वन परिक्षेत्र में एक बाघ मृत मिला है और ऐसा लगता है कि उसका शिकार फंदा लगाकर किया गया है।
सिवनी (मप्र), 24 अप्रैल मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पेंच बाघ अभयारण्य के बफर वन परिक्षेत्र में एक बाघ मृत मिला है और ऐसा लगता है कि उसका शिकार फंदा लगाकर किया गया है।
पेंच बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने शनिवार को बताया कि घाटकोहका बफर वन परिक्षेत्र की टिकाडी बीट में शुक्रवार शाम वन अमले को गश्ती के दौरान यह बाघ मृत मिला था।
उन्होंने कहा कि वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण करने पर मृत बाघ के गले में जीआई तार लिपटा हुआ मिला।
परिहार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि इस बाघ को तार से फंदा लगाकर मारा गया होगा।
उन्होंने कहा कि बाघ के शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंग बाल, नाखून, दांत आदि सुरक्षित अवस्था में पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि श्वान दस्ते की मदद से जंगल में अज्ञात शिकारियों की छानबीन की जा रही है।
परिहार ने बताया कि मृत बाघ का विसरा फारेसिंक जांच के लिए एकत्रित किया गया है, जिसे परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)