देश की खबरें | फरीदाबाद में पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के गांव करनेरा में करीब एक सप्ताह पहले आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों द्वारा परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार बदमाश के पैर में गोली लगी है।

फरीदाबाद (हरियाणा), 10 जनवरी जिले के गांव करनेरा में करीब एक सप्ताह पहले आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों द्वारा परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार बदमाश के पैर में गोली लगी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस टीम को गांव करनेरा में हुई लूट की वारदात में शामिल आरोपी वीरेंद्र और विनीत के बारे में सूचना प्राप्त हुई।

उन्होंने कहा कि इस सूचना पर फरीदाबाद में पुलिस की अपराध शाखा के प्रभारी सुंदर ने अपनी टीम के साथ गांव नाचोली में रेलवे लाइन के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दोनों आरोपी रेलवे लाइन के पास आए और पुलिस टीम को देखकर कच्चे रास्ते से भागने लगे।

इस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो दोनों मोटरसाइकिल सहित गिर गये और फिर पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नियत से गोली चलाने लगे।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो मेरठ के रामनगर निवासी विनीत के पैर में लगी तथा दूसरा आरोपी वीरेंद्र (निवासी उत्तर प्रदेश) अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।

घायल विनीत को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने विनीत के पास से एक अवैध हथियार, दो गोली, 50 हजार रुपये नकद, मोटरसाइकिल और एक सोने की चेन बरामद की। आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति सामान्य है।

पुलिस ने कहा कि उपचार के बाद विनीत से गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की गई है।

अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ है कि आरोपी पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ व मेरठ में लूटपाट व अवैध हथियार रखने के छह मामले दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि चार जनवरी को पुलिस चौकी सिकरोना में गांव करनेरा निवासी नवीन ने अपनी शिकायत में कहा कि तीन-चार जनवरी की दरमियानी रात करीब 12 बजे छह व्यक्ति हथियार सहित उनके घर मे घुस आए और जान से मारने का भय दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में चार आरोपी सोनू, बबलू, आकाश और राहुल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\