देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक मामला सामने आया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक मामला आने से संकमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,838 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया।
ईटानगर, तीन मार्च अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक मामला आने से संकमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,838 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया।
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जांपा ने बताया कि तिरप जिले में संक्रमण का मामला सामने आया है।
उन्होंने बताया कि हाल में पश्चिम बंगाल से लौटे सीआरपीएफ का एक कर्मी संक्रमित पाया गया।
अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल दो मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 16,780 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 56 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में मंगलवार को 523 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 4,06,705 नमूनों की जांच की गयी है और संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि 32,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की खुराक दी गयी है।
स्वास्थ्य विभाग सप्ताह में चार दिन सोमवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को टीकाकरण अभियान चला रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)