देश की खबरें | नौ महीने की बच्ची की मौत के मामले में तीन डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फरीदाबाद पुलिस ने नौ महीने की बच्ची की मौत के मामले में तीन डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
फरीदाबाद, छह जनवरी फरीदाबाद पुलिस ने नौ महीने की बच्ची की मौत के मामले में तीन डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दयालपुर के रहने वाले अर्जुन के अनुसार उनकी नौ महीने की बेटी के पैर 30 दिसंबर को चाय गिरने से झुलस गए थे जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शिकायत के मुताबिक, अस्पताल में उसकी बेटी की हालत बिगड़ती रही और डॉक्टर उन्हें झूठी तसल्ली देते रहे।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने दावा किया कि उसने कई बार डॉक्टरों से बच्ची को अस्पताल से छुट्टी देने को कहा लेकिन वे राजी नहीं हुए।
अर्जुन ने दावा किया कि सोमवार सुबह उसकी बेटी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उसे बिना पूछे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया और एक लाख रुपये जमा करने को कहा गया।
उसने कहा कि वह जबरदस्ती बेटी को लेकर दूसरे अस्पताल गया जहां डॉक्टरों ने उसे दाखिल करने से मना कर दिया और फिर वह बच्ची ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अन्य अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी बेटी ने दम तोड़ दिया।
थाना आदर्श नगर प्रभारी हरिकिशन ने कहा बच्ची का पोस्टमार्टम करा दिया है और पिता अर्जुन की शिकायत पर तीन डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)