देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती,15 जनवरी आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को सात महीने बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से कम मामले सामने आये। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,85,710 हो गयी है। एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 31,696 नमूनों की जांच के बाद इस महामारी के 94 नए मामले सामने आए।

पिछले साल मई के बाद राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है जब राज्य में कोविड-19 के नये मामलों की संख्या 100 से कम है जबकि सितंबर में प्रतिदिन 10,000 से अधिक नये मामले सामने आ रहे थे।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में 232 और लोग ठीक हुए हैं। इस महामारी से अब तक 8,76,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में इस महामारी से एक और मरीज की मौत हुई जिसके साथ ही मृतकों की संख्या 7,139 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,199 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)