देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 के 9,204 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 9,204 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,56,102 हो गई, जबकि 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,116 हो गई।

चंडीगढ़, 17 जनवरी हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 9,204 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,56,102 हो गई, जबकि 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,116 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक दिन पहले के 51,253 से बढ़कर 54,814 हो गई है।

गुरुग्राम राज्य का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां 3,448 न मामले दर्ज किए गए। इसके बाद फरीदाबाद में 1,435, सोनीपत में 799, पंचकूला में 649 और अंबाला में 401 नए मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया है कि नवीनतम मौतों में से चार करनाल में, दो-दो गुरुग्राम और यमुनानगर में और एक-एक व्यक्ति की मौत फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में हुई है।

इसमें कहा गया है कि कोविड-19 से अब तक 7,91,149 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत है।

इस बीच, मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जिले में कोविड और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुग्राम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

आधिकारिक बयान के अनुसार, कौशल ने जिला प्रशासन को कोविड मामलों पर लगातार नजर रखने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऑक्सीजन, दवाओं और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की व्यवस्था समय पर की जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

बयान में कहा गया है कि गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने मुख्य सचिव को बताया कि ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और चार से पांच दिनों के भीतर घर में पृथक-वास में रहकर मरीज ठीक हो रहे हैं।

गर्ग ने कहा कि गुरुग्राम के विभिन्न अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए करीब 6,000 बिस्तर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में केवल 152 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\